http://www.aasaanhai.net/
अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार
Abraham Lincoln Quotes
अब्राहम लिंकन अमेरिका के सोलह वें राष्ट्रपति थे । राष्ट्रपति बनने से पहले दो व्यापार में नाकाम हो चुके थे, अलग-अलग तरह के 8 चुनाव में हार चुके थे और जब वो 27 साल के थे तब Nervous Breakdown का भी शिकार हुवे फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी वो अपने सपनों के लिए हिम्मत आत्मविश्वास और बिना थके, जुके, रुके आगें बढ़ते रहे ।
Abraham Lincoln का जीवन बहुत ही Inspirational है तो हम आज उनके अनमोल विचार पोस्ट कर रहे है हमें आशा है की आपको Abraham Lincoln के Quotes बहुत ही पसंद आएँगे ।
Abraham Lincoln Inspirational Quotes
Quote 1 : कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है ।
अब्राहम लिंकन
Quote 2 : हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से महत्वपूर्ण हैं ।
अब्राहम लिंकन
Quote 3 : किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे 6 घंटे दीजिए और मैं पहले 4 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज़ करने में लगाऊंगा ।
अब्राहम लिंकन
Quote 4 : अगर आप किसी भी व्यक्ति के अन्दर बुराई खोजने की इच्छा से देखते हैं तो आपको ज़रुर मिल जाएँगीं ।
अब्राहम लिंकन
Quote 5 : अगर पहले हम ये जान ले कि हम कहा पर हैं और हम किस दिशा में जा रहे हैं, तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं ।
अब्राहम लिंकन
Quote 6 : मैं जो भी हुं , या होने की आशा करता हुं , उसका श्रेय मेरी माँ को जाता हैं ।
अब्राहम लिंकन
Quote 7 : मित्र वो है जिसके शत्रु वहीं हैं जो आपके शत्रु हैं ।
अब्राहम लिंकन
Quote 8 : अपने विरोधियों से मित्रता कर लेना क्या विरोधियों को नष्ट करने के समान नहीं हैं?
अब्राहम लिंकन
Quote 9 : यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दे , तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे ।
अब्राहम लिंकन
Quote 10 : साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं , यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं ।
अब्राहम लिंकन
Quote 11 : जब मैं अच्छा काम करता हुं , तो मैं अच्छा महसूस करता हुं , जब मैं गलत करता हुं तो बुरा महसूस करता हुं और यही मेरा धर्म हैं ।
अब्राहम लिंकन
Quote 12 : अगर शांति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए ।
अब्राहम लिंकन
Quote 13 : आप जो कोई भी हो, एक अच्छा इंसान बनो ।
अब्राहम लिंकन
Quote 14 : कार्य की अधिकता से उकताने वाला व्यक्ति , कभी कोई बड़ा कार्य नहीं कर सकता ।
अब्राहम लिंकन
Quote 15 : “प्रजातंत्र” लोगों की , लोगों के द्वारा और लोगों के लिए बनायीं गयी सरकार हैं ।
अब्राहम लिंकन
Quote 16 : मतदान बुलेट से अधिक मजबूत है ।
अब्राहम लिंकन
Quote 17 : उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है , जो सहायता करने की भावना रखता हैं ।
अब्राहम लिंकन
Quote 18 : मैं जो जानना चाहता हुं वो किताबों में हैं , मेरा सच्चा मित्र वो हैं जो मुझे ऐसी किताब लाकर दे जो मैंने अभी तक पढ़ी नहीं ।
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો